निर्दलीय और बागियों के भरोसे चेयरमैन के नामांकन भरे गए 

निर्दलीय और बागियों के भरोसे चेयरमैन के नामांकन भरे गए 


पाली। राजस्थान में 49 पालिका चुनाव में चेयरमैन पद के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन था। प्रदेश भर में बागियों और निर्दलीयों के भरोसे कई नगर परिषदों में चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल कर उनकी हॉर्स राइडिंग शुरू हो गई। पश्चिमी राजस्थान के पाली शहर,, जिसकी पहचान भारत में टेक्सटाइल नगरी के रूप में है,... और साथ ही प्रदूषण नगरी भी कहलाती है। पाली नगर परिषद चेयरमैन पद के लिए बीजेपी के 29 पार्षद ह। जबाक काग्रस क 22 पाषद हान क बाद भा 14 बागा आर निर्दलीय प्रत्याशियों के भरोसे 65 पार्षदों वाली बोर्ड में कांग्रेस का चेयरमैन बनाने का भरपूर दावा किया गया है। इससे बीजेपी के बाड़ा बंदी किए गए 29 पार्षदों में एक-दूसरे पर शक और क्रॉस वोटिंग की संभावनाएं बढ़ गई है। काग्रस कनता और पूर्व सभापति प्रदापहिगड़का दावा ह का पाला नगर परिषद म भल ही कांग्रेस के पास 22 पार्षद हैं। फिर भी बहुमत जूटा लिया जाएगा और बोर्ड कांग्रेस का ही बनेगा। जबकि दूसरी तरफ मात्र


4 पार्षद बीजेपी के पास में कम है और हम विज्ञापन के लिये पाली विधायक ज्ञानचंद पारख तथा प्रदेश भाजपा की ओर से भेजे गए प्रभारी बाबू सिंह राठौड़ पूरा प्रयास कर रहे हैं कि पार्षदों में किसी तरह की क्रॉस वोटिंग या तोड़फोड़ नहीं हो और बोर्ड दोबारा भी बीजेपी का ही बने । हमारे देश में संसद विधानसभा में पार्टी को स्पष्ट बहमत नहीं मिलने पर निर्दलीय या विरोधी वोटों को तोड़कर सरकार बनाने के लिए बहुमत साबित करने को हॉर्स ट्रेडिंग कहते हैं। हॉर्स ट्रेडिंग का मतलब घोड़ों की खरीद-फरोख्त हैं लेकिन यहाँ पर नगर पालिका और नगर परिषदों में बोर्ड बनाने के लिए भी अब पार्षदों की हॉर्स ट्रेडिंग होने लगी है। पश्चिमी राजस्थान के पाली नगर परिषद चेयरमैन पद के लिए बीजेपी की ओर से रेखा भाटी ने अपने 29 पार्षदों के भरोसे नामांकन किया है और पाली विधायक और बीजेपी के नेता ज्ञानचंद परख ने दावा किया है की निर्दलीयों में से 5 साथी हमारे साथ आ गए हैं। उन्होंने नामांकन के समय भी साथ रहकर के और समर्थन दिया है। इन सब के बावजद बीजेपी अपने पार्षदों को एसी कोच में बिठाकर सरक्षा के साथ जोधपर के पास शिकारपरा में बडा बंदी कर अपने पार्षदों को वहां सरक्षित स्थान पर ले गए हैं। दसरी ओर 22 कांग्रेसी पार्षदों वाली प्रत्याशी नेतल मेवाड़ा हिंगड़ने चेयरमैन के नामांकन के बाद अपने समर्थकों के साथ बिना बड़ा बंदी,,,बिना किसी को पार्षद को सुरक्षा घेरे में लिए... आजाद घूमने के लिए अगले 6 दिन बाद मतदान तक पाली की सड़कों पर खुला छोड़ दिया है और बीजेपी खेमे को चेतावनी दी है कि कांग्रेस चेयरमैन के समर्थन में निर्दलीयों के अलावा बीजेपी के पार्षद भी क्रॉस वोटिंग करेंगेपालिका चुनाव अब साधारण चनाव जैसे नहीं रहे हैं बल्कि सांसद और विधानसभा चुनाव से भी अधिक जोड़- तोड़,,,जातिगत समर्थन,,, प्रचार प्रसार बड़े स्तर पर पार्षद पद के लिए होने लगा है और यहीं से देश की राजनीति के वीर निकल कर विधानसभा और संसद तक पहुंचने का मानस बनाते हैं।पाली नगर परिषद के कांग्रेसी दावे पर राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि 22 पार्षदों वाली कांग्रेस की चेयरमैन प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व सभापति एवं कांग्रेस नेता प्रदीप हिंगड़ का सिर्फ समर्थन ही नहीं बल्कि दावा है कि पाली नगर परिषद पर काग्रस की चेयरमैन नेटल मेवाड़ा हिंगड़की ही जीत होगी। प्रदीप हिगड का पिछला इतिहास रहा है कि राजनीति,,, समाज सेवा और व्यक्तिगत जीवन में जिस क्षेत्र में भी दावा किया वहां पर येनकेन- प्रकारेण जीत का सेहरा बंधा है। अब देखना है 26 नवबर को पाली नगर परिषद के साथ प्रदेशभर की 49 पालिकाओं म चेयरमैन पद पर किस राजनीतिक दल,,, बीजेपी या कांग्रेस अपना कब्जा करती है।